1980 के दशक के मशहूर फिल्म निर्माता निर्देशक हरीश शाह का निधन हो गया। हरीश शाह ने मंगलवार सुबह छह बजे अपने निवास स्थान पर अंतिम सांस ली। दोपहर को मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के अनुसार मेरे जीवन साथी और काला सोना जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले हरीश शाह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। 76 वर्षीय हरीश शाह ने कैंसर पर शॉर्ट फिल्म Why Me? का निर्माण किया था, जिसको राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
हरीश शाह ने नीतू सिंह और ऋषि कपूर अभिनीत फिल्म धन दौलत और मिथुन चक्रवर्ती व रेखा अभिनीत अब इंसाफ होगा का निर्देशन किया था। इसके अलावा मल्टीस्टारर फिल्म जलजला का निर्देशन भी हरीश शाह ने किया था, इस फिल्म में धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, डैनी, राजीव कपूर, रति अग्निहोत्री, किमी काटकर ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं।
हरीश शाह आरडी बर्मन के काफी करीबी माने जाते हैं। आरडी बर्मन ने हरीश शाह की ज्यादातर फिल्मों का संगीत तैयार किया था। हरीश शाह फिल्म निर्माता विनोद शाह के भाई हैं और दोनों ने मिलकर साथ में कई हिंदी फिल्मों का निर्माण किया।