फिर से सस्‍पेंड हुआ अभिनेत्री पायल रोहाद्गी का Twitter अकाउंट

0
350

अभिनेत्री और बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी पायल रोहाद्गी (Payal Rohatgi) के सोशल मीडिया ट्व‍िटर अकाउंट को बुधवार सुबह नियमों का उल्‍लंघन करने के कारण निलंबित कर दिया गया है।

पायल रोहाद्गी पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया काफी सक्रिय हैं और अभिनेत्री पायल को अपनी कुछ पोस्टों के कारण कड़ी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है। हाल ही में पायल रोहाद्गी का झुकाव हिंदुत्‍व की ओर तेजी के साथ बढ़ा और साथ ही पायल रोहाद्गी की लोकप्र‍ियता भी बढ़ी, विशेषकर एक खेमे में।

ट्वि‍टर पर अकाउंट सस्‍पेंड होने के बाद अभिनेत्री पायल ने सोशल मीडिया वेबसाइट इंस्‍टाग्राम से अपने प्रशंसकों को अपील की कि ट्व‍िटर पर उसकी प्रोफाइल को वापिस लाने के लिए उसकी मदद करें।

पायल रोहाद्गी ने वीडियो जारी कर कहा, ‘मुझे हाल ही में पता चला कि मेरा ट्विटर अकाउंट निलंबित कर दिया गया है। मुझे कोई कारण भी नहीं बताया गया और नाहीं कोई ईमेल मुझे भेजा गया। मैं समझ नहीं पा रही कि मेरा अकाउंट क्‍यों निलंबित किया गया है। और आप सबसे अपील है कि ट्वि‍टर इंडिया से खाता निलंबित करने का असल कारण पता लगाएं।’

https://www.instagram.com/p/CCXbk2ZgRaq/?utm_source=ig_web_copy_link

जानकारों के अनुसार पिछले एक महीने में पायल रोहाद्गी का दूसरी बार ट्विटर अकाउंट सस्‍पेंड किया गया है। इससे पहले अभिनेत्री पायल का अकाउंट एक हफ्ते के लिए सस्‍पेंड किया गया था। इसके अलावा दिसंबर 2019 में पायल रोहाद्गी को नेहरू गांधी परिवार के बारे में गलत जानकारी प्रचारित करने के आरोप में राजस्‍थान पुलिस ने गिरफ्तार किया था।