मुम्बई। राष्ट्रीय पुरस्कृत फिल्मकार तिग्मांशु धुलिया निर्देशित फिल्म रागदेश का ट्रेलर संसद भवन से रिलीज किया जाएगा, जो अपने आप में एक बड़ी बात है क्योंकि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।
गौरतलब है कि रेड फोर्ट ट्रायल्स पर आधारित फिल्म रागदेश का निर्माण राज्य सभा टेलीविजन की ओर से किया गया है। फिल्म में अहम भूमिका कुणाल कपूर, मोहित मारवाह और अमित साध ने निभाई।
फिल्मकार तिग्मांशु धूलिया ने ट्रेलर रिलीज के बारे में बात करते हुए कहा, ‘संसद भवन में फिल्म रागदेश का ट्रेलर लांच करने का मकसद स्वतंत्रता संग्राम के असली नायकों का सम्मान करना है। ऐसा पहली बार है कि संसद भवन ने किसी फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने की स्वीकृति दी है और यह हमारी फिल्म के लिए अपने आप में बड़े सम्मान की बात है।’