पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी ट्यूबलाइट, चीन में रिलीज पर सस्पेंस

0
201

मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ट्यूबलाइट शुक्रवार को पाकिस्तान को छोड़कर देश विदेश में बड़े स्तर पर रिलीज होने जा रही है।

जानकारी के अनुसार भारत चीन युद्ध आधारित फिल्म ट्यूबलाइट पाकिस्तान में 23 जून को रिलीज नहीं होगी। दरअसल, फिल्म ट्यूबलाइट की रिलीज को लेकर पाकिस्तानी निर्माता काफी समय से विरोध कर रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ सालों से पाकिस्तानी त्यौहारों पर विदेशी फिल्मों की रिलीज पर रोक चली आ रही है।

इसके अलावा फिल्म ट्यूबलाइट के ​चीन में भी रिलीज होने की स्थिति पर संदेह बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक ट्यूबलाइट भारत में 4000 से अधिक स्क्रीनों पर रिलीज होगी जबकि ओवरसीज मार्केट ​में फिल्म 1200 स्क्रीनों पर अपनी उपस्थित दर्ज करेगी।

जब हंसते हुए सलमान खान के सामने बैठकर रोती रही कैटरीना कैफ

फिल्म ट्यूबलाइट में सलमान खान, सोहैल खान और चीनी अदाकारा जूजू अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म ट्यूबलाइट का निर्देशन कबीर खान ने किया है, जो सलमान खान के साथ एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान बना चुके हैं।