फिल्म निर्माता और अभिनेता फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित युद्ध आधारित फिल्म ‘120 बहादुर’ इस वर्ष नवंबर में रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार है। अब Filmikafe को विशेष जानकारी मिली है कि फिल्म में एक अहम किरदार के लिए तलाश पूरी हो चुकी है और इस भूमिका में राशि खन्ना नजर आएंगी।

सूत्रों के मुताबिक, राशि खन्ना फिल्म की स्टारकास्ट में शामिल हो चुकी हैं और फरहान अख्तर के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। सूत्र ने बताया, “‘द साबरमती रिपोर्ट’ और ‘योद्धा’ जैसी बिल्कुल अलग फिल्मों और भूमिकाओं में खुद को साबित करने के बाद, ‘120 बहादुर’ के निर्माताओं को लगा कि राशि इस देशभक्ति और प्रभावशाली कहानी में मजबूती से खड़ी रह सकती हैं और कहानी में गहराई जोड़ सकती हैं।”
फिल्म में राशि किस किरदार में नजर आएंगी, इसे लेकर फिलहाल विवरण गुप्त रखा गया है।
‘120 बहादुर’ की कहानी 1962 के इंडो-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई ‘रेजांग ला’ की लड़ाई पर आधारित है। इस फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्हें अपने अद्वितीय बलिदान के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
फरहान ने पहले मीडिया को बताया था कि वह करीब 20 साल बाद ‘लक्ष्य’ की शूटिंग के बाद एक बार फिर लद्दाख में एक पूरी फिल्म की शूटिंग के लिए लौटे हैं।












