श्रीराम राघवन की शूट द पियानो प्‍लेयर में राधिका आप्‍टे की एंट्री

0
238

मुम्‍बई। जैसा कि हम अपनी पिछली रिपोर्ट में बता चुके हैं कि आयुष्‍मान खुराना स्‍टारर फिल्‍म शूट द पियानो प्‍लेयर की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

लेकिन, इस मामले में नया अपडेट यह है कि फिल्‍म शूट द पियानो प्‍लेयर में राधिका आप्‍टे भी अहम किरदार में नजर आएंगी। बता दें कि इससे पहले राधिका आप्‍टे श्रीराम राघवन के साथ फिल्‍म बदलापुर में काम कर चुकी हैं।

फिल्‍म शूट द पियानो प्‍लेयर की शूटिंग रविवार को पुणे शहर में शुरू हुई। पुणे में फिल्‍म की शूटिंग मध्‍य जुलाई तक चलने की संभावना है। इसके बाद फिल्‍म के अगले हिस्‍से की शूटिंग जुलाई अंत में मुम्‍बई में शुरू की जाएगी।

..जब पत्रकार पर निकला पार्चेड गर्ल राधिका आप्टे का गुस्सा

राधिका आप्‍टे ने अपने एक ट्विट में कहा, ‘शूट द पियानो प्‍लेयर में श्रीराम राघवन के साथ फिर से काम करके बहुत खुश हूं।’

फिल्‍म में आयुष्‍मान खुराना, तब्‍बू और राधिका आप्‍टे के अलावा विनय पाठक व अश्‍विनी कालसेकर भी नजर आएंगे। फिल्‍म शूट द पियानो प्‍लेयर इस साल के अंत में रिलीज होने की संभावना है।