मुंबई। वर्ष 2002 की फिल्म ‘एवरीबॉडी सेज आइ एम फाइन!’ के बाद अभिनेता राहुल बोस ‘पूर्णा’ के साथ निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। यह तेलंगाना की एक जनजातीय लड़की मालावत पूर्णा की जीवनी है।
मालावत पूर्णा भारतीय पर्वतारोही हैं, जिन्होंने मई 2014 में विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने में सफलता प्राप्त की थी। वह इस शिखर तक पहुंचने वाली सबसे युवा महिला रही हैं।
राहुल इससे पहले फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में दिखाई दिए थे।
राहुल ने कहा, “हमने पूर्णा के पिता और डॉ. आर एस. प्रवीण कुमार से फिल्म के लिए अधिकार खरीदे हैं। लेकिन नाम बदलना और फिल्म में मेरा होना आसान नहीं होगा। पूर्णा की शूटिंग शुरू कर दी गई है और फिल्म छह सप्ताह में स्क्रीनिंग के लिए तैयार होगी।”
राहुल पूर्णा और उसके पिता पर फिल्म दिखाने को तैयार हैं और उन्होंने इस फिल्म को उनके गांव तक ले जाने की योजना बनाई है।
पर्वतारोही की भूमिका के लिए राहुल ने 109 लड़कियों के ऑडिशन के बाद तेलंगाना की अदिति इनामदार को चुना।
फिल्म में राहुल लड़की के पिता का किरदार निभा रहे हैं।
-आईएएनएस