मुंबई। अभिनेता राजकुमार राव की आगामी फिल्म ओमेर्टा का फर्स्ट लुक देखकर तो ऐसा ही लग रहा है। फिल्मकार हंसल मेहता अभिनेता राजकुमार राव के साथ ओमेर्टा बना रहे हैं, जिसका हाल में एक फोटो रिलीज किया गया।
फोटो देखने पर लगता है कि ‘काय पो छे!’ के अभिनेता कथित तौर पर आगामी फिल्म में खूंखार आतंकवादी की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। तस्वीर में राजकुमार राव के पीछे अमेरिकन का अपहरण, 9/11 हाइजैक, मीटिंग साढ़े चार बजे, इंडियन एयरलाइन्स फ्लाइट आदि लिखा हुआ है।
अलीगढ़ निर्देशक हंसल मेहता ने गुरुवार को ट्विटर पर ‘ओमेर्टा’ की पहली झलक साझा की। मेहता ने पोस्टर का शीर्षक लिखा, ‘स्विस एंटरटेंमेंट और कर्मा द्वारा निर्मित ‘ओमेर्टा’ में राजकुमार दूसरा वास्तविक किरदार निभा रहे हैं।’
इसके अलावा फिल्मकार ने शूटिंग के स्थान की तस्वीर भी साझा की और लिखा, ‘ओमेर्टा’ की लोकेशन पर। यात्रा थकाऊ, लेकिन मजेदार रही। यह हमारे समय की प्रसंगिक फिल्म है।’ हालांकि, फिल्म का अन्य विवरण फिलहाल छिपा कर रखा गया है। -आईएएनएस