मुंबई। फिल्म ‘मसान’ की अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी जल्द ही वेब सीरीज द ट्रिप में अभिनेत्री लीजा हेडन के साथ नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में श्वेता एक दुल्हन की भूमिका में नजर आएंगीं।
इस कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज में नई दिल्ली की चार सहेलियों की कहानी दिखाई गई है, जो शादी के पहले मौज-मस्ती करने के लिए दिल्ली से बैंकाक जाती हैं।
जानकारी के अनुसार लक्ष्य राज आनंद निर्देशित इस वेब सीरीज का प्रीमियर दिसंबर के मध्य में होगा।
कलाकारों और टीम के सदस्यों ने 10 भाग वाले सीरीज की शूटिंग शिलांग में शुरू कर दी है, जो थाईलैंड और इसके द्वीप कोह समुई में भी फिल्माई जाएगी।
श्वेता ने अपने बयान में कहा, “यह एक अविश्वसनीय यात्रा होने वाली है क्योंकि मुझे घूमना और अभिनय करना दोनों ही पसंद है।”
डिज्नी चैनल के शो “क्या मस्त है लाइफ’ में जिंदादिल जेनिया खान की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री तीन अन्य महिला कलाकारों के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। -आईएएनएस