मुम्बई। जी हां, फिल्म बहन होगी तेरी अभिनेता राजकुमार राव के ब्याह की तैयारियां उत्तर प्रदेश के नवाबी शहर लखनऊ में जोर शोर से चल रही हैं।
सुनने में आया है कि अभिनेता राजकुमार राव के ब्याह के लिए शाही मंडप तैयार किया जा रहा है और उस पर 2 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, ताकि शादी एकदम शाही लगे और अलग लगे।
आपको बता दें कि यह इतना महंगा मंडप राजकुमार राव की रील लाइफ मैरिज के लिए तैयार किया जा रहा है, जो अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म शादी में जरूर आना में करने जा रहे हैं। फिल्म में राजकुमार राव के साथ कृति खरबंदा नजर आएंगी, जो राज रीबूट में नजर आ चुकी हैं।
गौरतलब है कि इस सैट को तैयार करने में तीन दिन का समय लगा है और दो करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। दरअसल, फिल्म निर्माता इस ब्याह को अलग लुक देना चाहते थे। इस फिल्म से अनुभव सिन्हा की पत्नी रत्ना सिंह निर्देशन में कदम रखने जा रही हैं।