दो साल पहले किए ट्विट, अब बुरे फंस सकते हैं रामगोपाल वर्मा

0
286

मुंबई। जी हां, अपने ट्विटों के कारण विवादों में रहने वाले फिल्‍मकार रामगोपाल वर्मा को कुछ साल पहले किए ट्विटों के कारण अदालतीय कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

जानकारी के मुताबिक अपने ट्विटर खाते पर भगवान श्रीगणेश का मजाक उड़ाने के मामले में फिल्‍मकार राम गोपाल वर्मा को अंधेरी स्‍थित एक अदालत से सामाजिक कार्यकर्ता और इंड्स कम्‍यूनिकेशन्‍स के प्रबंध निदेशक विवेक शेट्टी की शिकायत पर समन जारी हुआा है।

फिल्‍म निर्माता ने राम गोपाल वर्मा को कहा, Expired Tablet

शिकायतकर्ता के अनुसार फिल्‍म निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर खाते पर 2014 में भगवान श्रीगणेश का मजाक उड़ाया था और कुछ एतराजजनक ट्विट भी किए थे।

विवेक शेट्टी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं अदालतीय कार्रवाई से काफी खुश हूं। मैं इस मामले को आगे तक लेकर जाउंगा। मुझे लगता है कि इस मामले के निष्‍कर्ष से बड़े पैमाने पर सकारात्‍मक प्रभाव पड़ेंगे और लोग कुछ मामलों में हस्‍तक्षेप करने से डरेंगे, जो सद्भाव और शांति बनाए रखने के लिए जरूरी है।’

गौरतलब है कि इससे पहले भी फिल्‍मकार रामगोपाल वर्मा के खिलाफ अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक एतराजजनक ट्विट करने के मामले में शिकायत दर्ज हो चुकी है।