मुंबई। छोटे पर्दे पर अमेरिकी शो ’24’ का देसी संस्करण पेश करने वाले अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि भारतीय महाकाव्यों ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ का उन्नत संस्करण वैश्विक दर्शकों को जरूर पसंद आएगा।
अनिल कपूर ने एक बयान में कहा, “मेरा मानना है कि ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ को उन्नत कर, अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के लिए पेश किया जा सकता है। उन्हें यह जरूर पसंद आएगा।”
उन्होंने कहा, “‘मिशन इंपॉसिबल’ के लेखकों ने एक बार मुझसे कहा था कि वे एक पटकथा की तलाश में हैं, जिसे वे भारत में शूट करना चाहते हैं। मैंने उन्हें अकबर की कहानी का सुझाव दिया। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की तरह यह भी एक अद्भुत कहानी बन सकती है।”
सामग्री के बारे में उन्होंने कहा , “पुरानी सामग्री जैसा कुछ नहीं होता। यह या तो अच्छी हो सकती है या बुरी।”
अनिल पिछले साल बड़े पर्दे पर ‘दिल धड़कने दो’ और ‘वैलकम बैक’ में नजर आए थे। अभिनेता का मानना है कि “उनकी टपोरी वाली भूमिकाएं सबसे ज्यादा सफल होती हैं।”
-आईएएनएस