साथिया ‘मोहम्मद नाजिम’ साथ नहीं निभाएंगे

0
421

मुंबई। छोटे पर्दे के धारावाहिक ‘साथ निभाना साथिया’ में अहम का किरदार निभा रहे अभिनेता मोहम्मद नाजिम इसे जल्द अलविदा कहने जा रहे हैं।

वह इसे अपना दूसरा परिवार मानते हैं और कहते हैं कि दूसरे परिवार को छोड़ने से दुखी हूं। नाजिम ने एक बयान में कहा, “धारावाहिक ‘साथ निभाना साथिया’ का हिस्सा बनना एक अद्भुत अनुभव है। अब इसे छह साल पूरे हो गए हैं। अपने दूसरे परिवार को छोड़कर जाने से दुखी हूं।”

Mohammad Nazim
अभिनेता ने कहा कि वह धारावाहिक के सभी कलाकारों को बहुत याद करेंगे, क्योंकि उनका सभी से बहुत जुड़ाव है। उन्होंने उन्हें प्यार व सम्मान देने के लिए धन्यवाद भी कहा।

धारावाहिक की आगामी कड़ियों की कहानी के मुताबिक, सड़क हादसे में ‘अहम’ की मौत हो जाएगी, जिससे उसकी पत्नी गोपी सदमे में चलाई जाएगी। अहम की मां व गोपी की सास कोकिला मोदी बहू गोपी की दोबारा शादी कराना चाहेगी, क्योंकि वह उसे पूरी जिंदगी विधवा नहीं देखना चाहती।

–आईएएनएस