Home Music/News जब मशहूर गायक सड़कों पर गाने निकला

जब मशहूर गायक सड़कों पर गाने निकला

0
जब मशहूर गायक सड़कों पर गाने निकला

मुम्‍बई। कभी कभी कुछ नए नए अनुभव करने चाहिए। कुछ ऐसा ही सोचकर शायद बॉलीवुड के सबसे बड़े गायकों में शामिल एक गायक ने अपना रूप बदल सड़कों पर गाना शुरू कर दिया। जानिए, उसके साथ फिर क्‍या क्‍या हुआ।

गायक सोनू निगम यूट्यूब पर छाए हुए हैं। इस बार सोनू निगम अपने किसी गीत के कारण नहीं बल्‍कि अपने नए लुक के कारण यू्ट्यूब पर धूम मचा रहे हैं।

जी हा, सोनू निगम ने एक ऐसा वीडियो तैयार किया है, जिसमें सोनू निगम एक बुजुर्ग की भूमिका अदा कर रहे हैं, जो रोड़ के किनारे अपनी लय में खोया हॉरमोनियम पर गीत गाता है।

इस वीडियो के जरिये सोनू निगम ने शूटिंग के दौरान हुए अनुभवों का जिक्र किया। सोनू निगम कहते हैं कि उनको उस समय अधिक खुशी हुई, जब एक लड़के ने उनके हाथ पर पैसे रखते हुए कहा, अंकल जी क्‍या आप ने खाना खाया?


इस वीडियो में दिखाया गया है कि युवा सोनू निगम को किस तरह बुढ्ढे आदमी की वेषभूषा धारण करवाई गई।

सोनू निगम का नया लुक देखने लायक है। द रोडसाइड उस्‍ताद आपको भी प्रभावित कर देगा। इस वीडियो को अब तक 22 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। 52 हजार से अधिक ने पसंद किया तो 471 ने नापसंद का बटन दबाया।

इस वीडियो को बीइंग इंडियन तैयार किया है। अंत में, सोनू बीइंग इंडियन यूट्यूब की सदस्‍यता लेने की अपील भी करते हैं।