‘गाजी’ के लिए राणा ने की पानी के अंदर शूटिंग

0
278

चेन्नई। तीन भाषाओं में बन रही फिल्म ‘गाजी’ में नौसेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे राणा डग्गुबाती ने फिल्म के लिए पानी के अंदर का सीक्वेंस पूरा किया। जनवरी के बाद से लगातार फिल्म की शूटिंग जारी है।

यह भारत की पहली पनडुब्बी पर आधारित फिल्म होगी। इस फिल्म में साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान द्वारा तैनात पनडुब्बी पीएनएस गाजी के डूबने के रहस्य को दर्शाया जाएगा।

फिल्म के लिए राणा ने हाल ही पानी के अंदर के सीक्वेंस पूरा किया, उन्हें इसके लिए कुछ सीखना नहीं पड़ा, क्योंकि वह खुद प्रमाणित गोताखोर हैं, हालांकि फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले उन्हें थोड़ा अभ्यास करना पड़ा।

फिल्म के बारे में राणा ने आईएएनएस को बताया, “हमने तीन जनवरी से फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। हैदराबाद में दो पनडुब्बियों के साथ एक बड़ा पूल बनाया गया। वर्तमान में, मैं 12 दिनों की छुट्टी पर हूं और यह शेड्युल पूरा होने के बाद 10 मार्च से शूटिंग फिर से शुरू कर देंगे।”

उन्होंने बताया, “मैं अच्छा तैराक हूं, लेकिन इससे पहले मैंने यह तैराकी चार साल पहले की थी। मैंने पानी के अंदर तीन दिन शूट किया, इसके लिए मुझे सुबह छह बजे से रात दो बजे तक पानी में रहना पड़ा।”

त्रिभाषी फिल्म ‘गाजी’ संकल्प रेड्डी द्वारा निर्देशित हैं। हिंदी और तेलुगू में फिल्म की शूटिंग हो रही है और यह तमिल में भी डब की जाएगी। (आईएएनएस)