मुम्बई। जी हां, अभिनेता रणबीर कपूर का नया लुक देखकर आपको जवानी के दिनों वाला संजय दत्त याद आ जाएगा। ए दिल है मुश्किल अभिनेता रणबीर कपूर, जो इन दिनों फिल्म दत्त की शूटिंग में व्यस्त हैं, का नया लुक सामने आया है।
फिल्मफेयर के वरिष्ठ सहायक संपादक रघुवेंद्र सिंह ने फिल्मकार राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म के शूटिंग स्थल से एक फोटो अपने ट्विटर खाते पर शेयर किया है। इस फोटो में रणबीर कपूर हूबहू संजय दत्त जैसे दिखाई पड़ रहे हैं।
दिलचस्प बात तो यह है कि रणबीर कपूर का हेयर स्टाइल संजय दत्त का सबसे लोकप्रिय हेयर स्टाइल है। और कुर्ता भी संजय दत्त की तरह काफी खुला खुला पहना है। वैसे रणबीर कपूर का यह फोटो साजन फिल्म की याद दिलाता है।
इससे यह इशारा भी मिलता है कि फिल्म में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के रिश्ते की विस्तारपूर्वक न सही, लेकिन हल्की सी झलक तो जरूर मिलेगी। फिल्म की शूटिंग पिछले महीने ही शुरू हुई है।