रानी मुखर्जी के प्रवक्ता ने निर्माण कार्य को सही करार दिया
मुम्बई। फिल्म निर्माता निर्देशक यशराज चोपड़ा की बहू और बाॅलीवुड अदाकारा रानी मुखर्जी के घर पुलिस पहुंच सकती है यदि रानी मुखर्जी ने अपनी हठ न छोड़ी। दरअसल, रानी मुखर्जी के घर पर कथित तौर पर अवैध निर्माण चल रहा है।
जानकारी के अनुसार रानी मुखर्जी अपने बंगले मंे नया निर्माण करने के लिए बीएमसी से साल 2014 में अुनमति ली थी, जो नवंबर 2015 तक अवैध थी। मगर, कहा जा रहा है कि रानी मुखर्जी के घर अब भी निर्माण कार्य जारी है।
कुछ दिन पहले रानी मुखर्जी को जुहू स्थित उनके बंगले कृष्णाराम में चल रहे अवैध निर्माण के संदर्भ में बीएमसी की ओर से नोटिस भेजा गया था। उसके बाद बीएमसी के अधिकारी भी बंगले की मुलाकात लेने पहुंचे। मगर, बीएमसी अधिकारियों को बंगले के भीतर प्रवेश करने से रोक दिया।
सूत्रों के अनुसार 30 अगस्त 2017 को बीएमसी के अधिकारी पुलिस के साथ रानी मुखर्जी के बंगले पर जाएंगे। उधर, रानी मुखर्जी के प्रवक्ता का कहना है कि निर्माण कार्य अनुमति का नवीनीकरण हो चुका है और बंगले की उुंचाई सीमा भी पारित हुए प्लान के अनुकूल है।