मुम्बई। आदित्य चोपड़ा निर्देशित फिल्म ‘बेफिक्रे’ की शूटिंग पैरिस में चल रही है। रणवीर सिंह और वाणी कपूर अभिनीत ‘बेफिक्रे’ काफी बोल्ड रोमांटिक किस्म की फिल्म होगी। फिल्म का पोस्टर देखकर तो कुछ यूं ही लगता है।
कुछ समय पहले भी फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था। उसमें भी वाणी कपूर और रणवीर सिंह लिप लॉक किस करते नजर आए थे।
इस नए पोस्टर में भी फ्रैंच किस करते नजर आ रहे हैं। फिल्म का पोस्टर काफी बोल्ड है। आदित्य चोपड़ा रब्ब ने बना दी जोड़ी के बाद अब बेफिक्रे को निर्देशित करने जा रहे हैं। ऐसे में आदित्य चोपड़ा फिल्म को मसाला फिल्म बनाने के लिए पूरा जोर तो लगाएंगे।
सूत्रों की मानें तो 9 दिसंबर सर्दी में रिलीज होने जा रही फिल्म में लिप लॉक करते हुए हॉट सीन काफी ज्यादा हैं। हो सकता है कि रणवीर सिंह और वाणी कपूर इमरान हाशमी को पीछे छोड़ दें।