मुंबई। गायिका, अभिनेत्री मोनिका डोगरा विदेशी टीवी धारावाहिक ‘वुमन’ का हिस्सा होंगी। उनका कहना है कि ‘दुनियाभर में महिलाओं को हाशिये पर रखे जाने पर केंद्रित’ इस श्रृंखला का हिस्सा बनने पर उन्हें गर्व है। नामचीन अंतर्राष्ट्रीय नारीवादी ग्लोरिया स्टेनेम ‘वुमन’ की कार्यकारी निर्माता और मेजबान हैं।
अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, “मैं इस शानदार धारावाहिक वृत्तचित्र ‘वुमन’ में काम कर रही हूं। इसका प्रसारण अमेरिका में शुरू हुए नए चैनल ‘वाइसलैंड’ पर होगा।
दुनियाभर में महिलाओं को हाशिये पर रखे जाने पर केंद्रित ‘वुमन’ में मैं एक पत्रकार की भूमिका निभाऊंगी। ऐसे धारावाहिक का हिस्सा होने पर मुझे गर्व है।”
धारावाहिक का प्रीमियर 10 मई को होगा। इस साप्ताहिक धारावाहिक में लिंग आधारित हिंसा से लड़ती महिलाओं और पुरुषों की कहानियां दिखाई जाएंगी। इसमें पाकिस्तान में बढ़ते उग्रवाद पर ऑस्कर विजेता फिल्मकार शर्मीन ओबेड-चिनॉय द्वारा निर्मित एक खास एपिसोड भी दिखाया जाएगा।
-आईएएनएस