मुम्बई। टिप्स कंपनी के मालक रमेश तौरानी की बेटी रवीना तौरानी बॉलीवुड डेब्यु की तैयारी में है। रवीना तौरानी को टिप्स बैनर के तले बॉलीवुड डेब्यु करवाने जाने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार फिल्म का निर्देशन अमित रॉय कर सकते हैं। फिल्म में लीड एक्टर की तलाश की जा रही है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल रवीना तौरानी बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं। रवीना तौरानी बैंग बैंग और दिल है तुम्हारा में सहायक निर्देशक की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले टिप्स कंपनी के मालक और रमेश तौरानी के बड़े भाई कुमार तौरानी अपने बेटे गिरिश कुमार को बॉलीवुड में उतार चुके हैं। जी हां, रमैया वस्तावैया और लवशुदा में मुख्य भूमिका निभाने वाले गिरिश कुमार कुमार तौरानी के बेटे हैं।