मुम्बई। सदाबाहर अभिनेत्री रेखा लगभग दो दशक बाद फिल्म पुरस्कार समारोह आईफा 2018 में लाइव परफॉर्म करने वाली हैं। इतना ही नहीं, इस बार बॉबी देओल भी आईफा में लाइव परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।
हाल ही में आयोजित प्रेस सम्मेलन के दौरान फिल्म अभिनेता वरुण धवन ने कहा, ‘इस बार सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि आईफा में बॉबी देओल और रेखा जी लाइव परफॉर्म करने वाले हैं। मैं रेखा जी की प्रस्तुति देखने को उत्सुक हूं।’
कहा जा रहा है कि अपने सुपरहिट गानों पर थिरकती नजर आएंगी। यह गाने कौन से होंगे, इस बात से पर्दा नहीं उठाया गया। हालांकि, एक सवाल के जवाब में रेखा ने कहा कि उनका मनपसंद गाना परदेसिया है।
दरअसल, यह सवाल वरुण धवन ने रेखा को पूछा था। रेखा ने जवाब देने के साथ साथ कहा, ‘यह सवाल लोगों से पूछा चाहिए कि वे मुझे कौन से गानों पर थिरकते हुए देखना चाहते हैं।’