मुम्बई। ब्रिटिश रियलिटी शो लव आइलैंड स्टार जारा मैकडेर्मोट की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने से परिवार की मुश्किल बढ़ी।
21 वर्षीय नवोदित स्टार के करीबी सूत्रों के हवाले से द सन ने लिखा है कि इस हादसे के बाद से परिवार चिंता में डूबा हुआ है। परिवार को बड़ा धक्का लगा है।
जो वीडियोज और फोटोज वॉट्सएप पर वायरल किए जा रहे हैं, उनमें जारा मैकडेर्मोट पूर्ण रूप से नग्न नजर आ रही हैं। हाल ही में जारा मैकडेर्मोट ने लव आइलैंड में प्रवेश किया है।
सूत्रों की मानें तो जारा मैकडेर्मोट के फोटोज और वीडियोज तेजी के साथ वायरल किए जा रहे हैं। बता दें कि जारा मैकडेर्मोट शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं और इस शो में भाग लेने के लिए जारा मैकडेर्मोट ने अपने काम से छुट्टी ली थी।
उधर, पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि परिवार को किसी करीबी की साजिश मान रहा है और खुद को छला हुआ महसूस कर रहा है।