मुम्बई। रीमा कागती निर्देशित और अक्षय कुमार अभिनीत गोल्ड के सामने जॉन अब्राहम अभिनीत सत्यमेव जयते रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है, जो हाल ही में शॉर्ट फिल्म राख से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।
बुधवार को टी सीरीज कंपनी की ओर से रिलीज किए पोस्टर के अनुसार 15 अगस्त 2018 को जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म सत्यमेव जयते रिलीज होगी। फिल्म की टैगलाइन ‘बेईमान पिटेगा, करप्शन मिटेगा’ बताती है कि फिल्म की कहानी भ्रष्टाचार के खात्मे के इर्दगिर्द घूमेगी।
बता दें कि 15 अगस्त 2018 को अक्षय कुमार अभिनीत गोल्ड भी रिलीज होगी। वैसे भी कुछ सालों से अक्षय कुमार निरंतर इस मौके पर फिल्म लेकर हाजिर होते हैं।
इस बार अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म का साथ साथ रिलीज होना टलना मुश्किल है क्योंकि टी सीरीज और अक्षय कुमार के बीच वैसे भी थोड़ी सी अनबन चल रही है।
अक्षय कुमार टी सीरीज के साथ मुगल करने वाले थे, जो टी सीरीज के संस्थापक भूषण कुमार के जीवन पर आधारित थी। लेकिन, यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में जा चुका है। चर्चा तो यह भी है कि अक्षय कुमार मुगल को अलविदा कह चुके हैं।