मुम्बई। बहुप्रतीक्षित और रोमांटिक फिल्म धड़क का पहला रोमांटिक गाना धड़क रिलीज हो चुका है।
अजय गोगावले और श्रेया घोषाल की आवाज में अमिताभ भट्टाचार्य का लिखा हुआ धड़क गाना काफी कानप्रिय है। हालांकि, इस गाने को काफी शांतिमय ढंग से धीमी लय पर गाया गया है।
अमिताभ भट्टाचार्य ने गीत के बोल बहुत खूबसूरत लिखे हैं, इसके लिए अमिताभ भट्टाचार्य की तारीफ करना बनता है। अतुल और अजय ने भी मधुर संगीत तैयार किया है।
इसके अलावा इस गाने का फिल्मांकन काफी खूबसूरती के साथ किया गया है, जो पहली ही नजर में दिल मोह लेता है। युवाओं को इसका वीडियो काफी पसंद आने की संभावना है।
बता दें कि ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर अभिनीत फिल्म धड़क, जिसका निर्देशन शशांक खेतान ने किया है, 20 जुलाई 2018 को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म मराठी सुपरहिट फिल्म सैराट का रीमेक है।