मुंबई। फालतू, एबीसीडी और अ फ्लाइंग जट्ट जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके रेमो डिसूजा अपनी आगामी फिल्म में सलमान खान को निर्देशित कर सकते हैं। हालांकि, उससे पहले रेमो डिसूजा अजय देवगन और सूरज पंचोली को लेकर भी एक फिल्म बनाने जा रहे हैं।
मीडिया वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में निर्देशक रेमो डिसूजा ने कहा, ‘सलमान खान ने लगभग हर विधा की फिल्म में काम किया है, इसलिए मैं उनके साथ नृत्य पर आधारित फिल्म बनाना चाहता हूं। हमारे बीच काफी अच्छे संबंध हैं जिसे मैंने उन्हें कोरियोग्राफ करते समय महसूस किया है। मुझे लगता है कि उन्हें निर्देशित करने में मुझे कोई मुश्किल नहीं होगी।’
गौरतलब है कि हाल में ही सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि वह आगामी फिल्म में एक लड़की के पिता बनने जा रहे हैं, जो प्रशिक्षित डांसर है। सलमान खान और रेमू डिसूजा के बयानों से लगता है कि दोनों का साथ आना लगभग तय है।
नृत्य व फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा ने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, ‘मैं ऐसे अभिनेता की तलाश में हूं जो नृत्य भी कर सके।’ -आईएएनएस