मुम्बई। सह कलाकार से अच्छे दोस्त और दोस्त से जानम तक का सफर तय कर चुका युगल ऋचा चड्ढा और अली फजल जल्द ही बड़े पर्दे पर रोमांस करता हुआ नजर आएगा। फुकरे सीरीज के अलावा अली फजल और ऋचा चड्ढा दोनों साथ में एक नाटक में काम कर चुके हैं। दोनों के बीच ट्यूनिंग और कॉमिक टाइमिंग बेजोड़ है।
ख़बर है कि प्रेमी युगल ऋचा चड्ढा और अली फजल को एक रोमांटिक फिल्म के लिए पेशकश की गई है। बता दें कि इससे पहले भी इस प्रेमी युगल को एक फिल्म आॅफर हुई थी, जो बाद में अचानक किसी कारणवश ठंडे बस्ते में चली गई।
यदि इस बार सब कुछ ठीक रहता है तो इस रोमांटिक फिल्म की शूटिंग राजस्थान में अगले साल की दूसरी छमाही में शुरू हो सकती है और फिल्म में पहली बार ऋचा चड्ढा और अली फजल रोमांस करते हुए नजर आएंगे।
फिल्म की कहानी ऋचा चड्ढा का कोई करीबी ही लिख रहा है। फिल्म में ऋचा चड्ढा और अली फजल के अलावा एक अन्य कलाकार भी लीड भूमिका में नजर आएगा।
गौरतलब है कि हाल ही में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यदि उनके पास अच्छी पटकथा आती है तो वह अली फजल के साथ फिल्म करने के लिए फिल्म का निर्माण तक कर सकती हैं।
वैसे फुकरे रिटर्न्स की अपार सफलता के बाद इनदिनों ऋचा चड्ढा और अली फजल के सितारे सातवें आसमान पर हैं।
बता दें कि ऋचा चड्ढा अपनी अगली फिल्म दासदेव, जो फरवरी में रिलीज होगी, का प्रचार शुरू करने से पहले अपने होमटाउन अपने परिवार के साथ समय बतीत करने गई हुई हैं।