मुंबई। महत्वपूर्ण मामलों पर अपने विचार रखने वाली अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को भारतीय सिनेमा पर ‘मास्टर क्लास’ के लिए चुना गया है।
मेलबर्न में आयोजित होने वाले भारतीय फिल्मोत्सव में अभिनेत्री इस ‘मास्टर क्लास’ में भारतीय सिनेमा जगत पर चर्चा करती नजर आएंगी।
इस ‘मास्टर क्लास’ के लिए चुने जाने पर ऋचा ने कहा, “भारतीय सिनेमा की ओर से बातचीत के लिए आमंत्रित किए जाने पर मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है। आस्ट्रेलिया में कई भारतीय रहते हैं और मैं उनसे मिलने के लिए उत्सुक हूं। इस प्रकार के मंच पर फिल्म जगत पर चर्चा करने का इंतजार कर रही हूं।”
इस फिल्म समारोह में ऋचा को ‘वीमेन इन बॉलीवुड’ के विषय पर चर्चा करते देखा जाएगा, जिसका विद्या बालन ने समर्थन किया है।
मेलबर्न में भारतीय फिल्मोत्सव की शुरुआत 11 अगस्त को होगी।
ऋचा की ‘मास्टर क्लास’ में भारतीय और मुख्यधारा की फिल्मों में महिलाओं के बदलते किरदारों सहित कई विषयों पर चर्चा होगी।
-आईएएनएस