मुंबई| हालिया प्रदर्शित हुई फिल्म ‘कपूर एण्ड सन्स’ में दादा की भूमिका में नजर आए ऋषि कपूर नसीरुद्दीन शाह के साथ काम करने को उत्सुक हैं। वह बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं।
‘बॉबी’ के अभिनेता ने शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म के लिए दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने वर्ष 1998 में उनके साथ फिल्म ‘खोज’ में काम किया था।
नसीरुद्दीन द्वारा ‘कपूर एण्ड सन्स’ में अपने अभिनय की तारीफ सुनने के बाद, ऋषि ने अपनी यह इच्छा व्यक्त की है।
ऋषि ने ट्विटर पर लिखा, “कपूर एंड सन्स में मेरे अभिनय को लेकर अच्छी राय के लिए आपका धन्यवाद नसीरुद्दीन। हमने फिल्म ‘खोज’ में साथ काम किया था, हमें फिर से एक मौके की जरूरत है। आपको और आपके परिवार को मेरा प्यार। जिंदाबाद।”
फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ में नसीर की पत्नी रत्ना पाठक ने भी काम किया है। (आईएएनएस)