मुंबई| अभिनेता रितेश देशमुख ने हाल ही में अपने गृहनगर लातूर में यात्रा के दौरान सूखा राहत के लिए ‘जलयुक्त लातूर’ को 25 लाख रुपये का चंदा दिया। जलयुक्त लातूर ऐसी पहल है, जो लातूर को जलयुक्त बनाने के लिए जन भागीदारी से शुरू की गई है। इस पहल ने इलाके को पानी उपलब्ध कराने वाली मंजिरा नदी की गाद साफ करने का काम अपने हाथों में लिया है।
इसके तहत 18 किलोमीटर के विस्तार में नदी की गहराई और उसकी चौड़ाई 80 मीटर करना है। इससे बारिश का पानी रोकने में मदद मिलेगी और पानी पूरे साल उपलब्ध रहेगा।
फिल्म ‘एक विलेन’ के अभिनेता ने कार्यस्थल का दौरा किया और वह ‘जलयुक्त लातूर’ के काम से प्रभावित हुए। इस वजह से उन्होंने इसमें योगदान का फैसला किया।
कार्यस्थल पर मौजूद आगुंतकों में से एक ने रितेश से पूछा कि क्या वह इस अभियान का चेहरा बनना पसंद करेंगे? इस पर रितेश सहज ही अपना समर्थन देने के लिए सहमत हो गए। आईएएनएस