रिया सेन हाल ही में फिल्म डार्क चॉकलेट में आईं थी नजर
मुम्बई। सेक्सी सायरन और मुनमुन सेन की बेटी रिया सेन ने चोरी चोरी चुपके चुपके हाथ पीले कर लिए हैं। जी हां, ख़बर है कि बीते दिनों रिया सेन ने बंगाली रीति रिवाजों के अनुसार अपने प्रेमी शिवम तिवारी के साथ वैवाहिक जीवन शुरू कर लिया है।
आम तौर पर अभिनेत्रियां शादी ब्याह की बात को सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ शेयर जरूर करती हैं। लेकिन, रिया सेन इस मामले में सबसे अलग निकलीं। रिया सेन की शादी की ख़बर उस समय सामने आयी, जब रिया सेन की बहन राइमा सेन ने अपने सोशल मीडिया खाते पर बुधवार को रिया सेन की शादी की फोटो शेयर की।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिया सेन ने अपने प्रेमी शिवम तिवारी के साथ बुधवार को पुणे में शादी की। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इतनी जल्दबाजी के पीछे रिया सेन का गर्भवती होना हो सकता है। हालांकि, रिया सेन की शादी की बात कुछ दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई थी।
चलो, कारण जो भी हो, हम तो बस इतनी दुआ करेंगे कि शिवम और रिया की खूबसूरत जोड़ी को किसी की बुरी नजर न लगे। बता दें कि हाल ही में रिया सेन को फिल्म डार्क चॉकलेट में महिमा चौधरी के साथ देखा गया था।