इसलिए ‘बागी’ श्रद्धा कपूर ने ‘रॉक ऑन 2’ के लिए कहा ‘हां’

0
305

मुंबई। बागी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का अब तक फिल्‍मी सफर काफी अच्‍छा रहा है। यशराज फिल्‍म्‍स के साथ करार तोड़ने के बाद श्रद्धा कपूर ने कई नए रिकॉर्ड बनाए। इस साल के दौरान श्रद्धा कपूर की दूसरी फिल्‍म रॉक ऑन 2 रिलीज होने जा रही है।

इस फिल्‍म को उत्‍साहित अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं ‘रॉक ऑन’ और इसके गीतों की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। आठ साल पहले मैं अपने भाई और मां-पिता के साथ यह फिल्म देखने गई थी। मुझे फिल्म बहुत पसंद आई।’

shraddha Kapoor 004

तीन पत्‍ती से बॉलीवुड डेब्‍यु करने श्रद्धा कपूर ने कहा, ‘तब मैंने कहा था कि जब भी फिल्म का सीक्वल बनेगा तो मैं जरूर इसका हिस्सा बनूंगी। यह फिल्म काफी अलग है। मैं मंच पर प्रस्तुति देने के लिए नर्वस और उत्साहित हूं।’

हालांकि, इस मामले में दिलचस्‍प बात तो यह है कि श्रद्धा कपूर ने बॉलीवुड में 2010 में कदम रखा था और रॉक ऑन 2008 में रिलीज हुई थी। ऐसे में श्रद्धा कपूर की बात में कितनी सच्‍चाई है यह तो श्रद्धा कपूर ही जानें। अगर, बात सच्‍ची है तो श्रद्धा कपूर सच में लक्‍की है।

शुजात सौदागर द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म रॉक ऑन 2 रितेश सिधवानी, फरहान अख्‍तर द्वारा निर्मित है। इसका संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। फिल्म में श्रद्धा कपूर के अलावा फरहान अख्‍तर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली, प्राची देसाई भी नजर आएंगे।-आईएएनएस