मुम्बई। यूटीवी मोशन पिक्चर्स के संस्थापक फिल्म निर्माता रॉनी स्क्रवाला फिल्म निर्माण क्षेत्र में अपनी दूसरी पारी जल्द शुरू करने जा रहे हैं।
मगर, अजीब इत्तेफाक है कि एक तरफ रॉनी स्क्रूवाला दूसरी पारी की शुरूआत कर रहे हैं, वहीं उनकी पूर्व कंपनी यूटीवी मोशन पिक्चर्स बंद होने जा रही है, जो रॉनी स्क्रूवाला ने डिजनी इंडिया को बेच दी थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ड्रीम विद यूअर आईज ओपन किताब के लेखक रॉनी स्क्रूवाला कई साल बाद फिल्म निर्माण में कदम रखने जा रहे हैं।
कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण कर चुके रॉनी स्क्रूवाला ने आरएसवीपी (रॉनी स्क्रूवाला प्रोडक्शन) नामक नए प्रोडक्शन हाउस की स्थापना कर दी है। सूत्रों की मानें तो इसके तहत स्क्रूवाला नए निर्देशकों और नए चेहरों को उतारेंगे।
रॉनी स्क्रूवाला के पास काफी पटकथाएं आ चुकी हैं, जो उनको पसंद भी आ रही हैं। मगर, फिल्म किसी एक पर काम करना चाह रहे हैं। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक रॉनी स्क्रूवाला निर्मित फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है।