मुंबई। हिंदी फिल्म ‘आइलैंड सिटी’ भारत में दो सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म में विनय पाठक और तनिष्ठा चटर्जी मुख्य भूमिका में हैं।
रुचिका ओबेरॉय निर्देशित फिल्म का प्रीमियर 72वें वेनिस फिल्म महोत्सव 2015 में हुआ था, जहां इसने एफईडीईओआरए (फेडरेशन ऑफ फिल्म क्रिटिक्स ऑफ यूरोप एंड द मेडिटेरेनीयन) अवॉर्ड सर्वश्रेष्ठ नवोदित निदेशक के लिए जीता।
ओबेरॉय ने एक बयान में कहा, “फिल्म ‘आइलैंड सिटी’ की फिल्मोत्सवों में अब तक की यात्रा शानदार रही है, पर अपने घर में इसकी रिलीज से अधिक खुशी की बात कुछ नहीं हो सकती। राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम के प्रयासों से यह साकार होने जा रहा है।”
उन्होंने बताया, “दृश्यम फिल्म्स, जो हमारे वितरक साझीदार हैं, के समर्थन से हमें उम्मीद है कि यह कई शहरों में दर्शकों तक पहुंचेगी।”
फिल्म में अमृता सुभाष और चंदन रॉय सान्याल भी हैं। ‘आइलैंड सिटी’ 26 अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में चयनित हुई और फिल्म ने पांच महोत्सवों में शीर्ष पुरस्कार जीते। फिल्म से तीन कहानियां जुड़ी हैं।
-आईएएनएस