टीवी शो में पंजाबी धुनों पर थिरके ऋतिक

0
244

मुंबई। अभिनेता ऋतिक रोशन ने डांस रियलिटी टीवी शो ‘डांस प्लस’ सीजन 2 के मंच पर अपनी नृत्य प्रतिभा दिखाई। उन्होंने मंच पर पहुंचकर पंजाबी धुनों पर ठुमके लगाए।

डांस के लिए मशहूर ऋतिक आगामी फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ के प्रचार के लिए अभिनेत्री पूजा हेगड़े संग टेलीविजन चैनल स्टार प्लस के शो पर पहुंचे।

Hrithik Roshan 003

ऋतिक ने दिल्ली के ‘अर्बन सिंह क्रू’ की प्रस्तुति देखने के बाद, मंच पर पगड़ी पहनकर अपने डांस के जलवे बिखेरे।

ऋतिक ने कहा, “मैंने कभी पगड़ी नहीं पहनी है, लेकिन ‘डांस प्लस’ के सेट पर मैंने इसे इसलिए पहना ताकि मैं मंच पर खास प्रस्तुति दे सकूं। मैं इसके बिना पंजाबी धुनों पर डांस नहीं कर सकता था।”

इस शो में कोरियोग्राफर-फिल्मकार रेमो डिसूजा निर्णायक दल के सदस्य हैं। वहीं शक्ति मोहन, धर्मेश येलांदे और पुनीत पाठक भी इसमें प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

-आईएएनएस