मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने अपनी पत्नी अभिनेत्री करीना कपूर खान के होने वाले बच्चे के लिंग संबंधी जांच कराने की अफवाहों पर सफाई दी।
सैफ अली खान ने एक बयान में कहा, “मैं सभी को बताना चाहता हूं कि हमें अभी भी अपने बच्चे के लिंग के बारे में पता नहीं है। करीना बच्चे को लंदन में जन्म नहीं देंगी और बच्चे का नाम निश्चत तौर पर सैफीना नहीं होगा।”
कयास लगाए जा रहे थे कि सैफ-करीना ने अपने अजन्मे बच्चे का लिंग परीक्षण कराया है और बच्चे की पैदाइश लंदन में होगी।
सैफ (46) ने इस साल जुलाई में कहा था कि वह और करीना दिसंबर में अपने पहले बच्चे के जन्म की उम्मीद बनाए हुए हैं।
सैफ ने पहले अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी की थी। अमृता से सैफ के दो बच्चे सारा और इब्राहिम हैं। सैफ अमृता से वर्षो पहले अलग हुए थे। सैफ और अभिनेत्री करीना कपूर अक्टूबर, 2012 में परिणय सूत्र में बंधे।
-आईएएनएस