मुम्बई। लंबे समय से चर्चा थी कि संजय लीला भंसाली और सलमान खान एक साथ काम कर सकते हैं। अटकलों का दौर खत्म और आधिकारिक घोषणा के अनुसार सलमान खान संजय लीला भंसाली के साथ काम करने जा रहे हैं।
लगभग दो दशक बाद सलमान खान और संजय लीला भंसाली की जोड़ी इंशाल्लाह के रूप में बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। फिल्म में सलमान खान के साथ आलिया भट्ट अहम किरदार में नजर आएंगी। बता दें कि हाल ही में आलिया भट्ट ने बाहुबली निर्देशक एसएस राजामौली की अगली फिल्म आरआरआार भी साइन की है।
इस फिल्म के संदर्भ में खुद सलमान खान और आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपने अपने खातों से पोस्ट जारी कर जानकारी दी। बता दें कि इस फिल्म के लिए संजय लीला भंसाली प्रियंका चोपड़ा को कास्ट करना चाहते थे और सलमान खान कैटरीना कैफ में दिलचस्पी दिखा रहे थे। इस बीच आलिया भट्ट बाजी मार गईं।