मुम्बई। भले कुछ दिन पहले ख़बर आई हो कि बुडापेस्ट में लुलिया वंतुर सलमान ख़ान को अकेला छोड़कर चली गई। मगर, नई ख़बर तो यह है कि सलमान ख़ान और लुलिया वंतुर साथ साथ ट्रैवल कर रहे हैं।
जी हां। मुम्बई एयरपोर्ट पर सलमान ख़ान अपनी दोस्त लुलिया वंतुर के साथ नजर आए। पिछले कुछ दिनों में लुलिया वंतुर दूसरी पर सार्वजनिक तौर पर सलमान ख़ान के साथ नजर आई हैं।
दोनों का एक साथ होना इसलिए अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि कुछ समय पहले ख़बर आई थी कि सलमान ख़ान दिसंबर में शादी करने वाले हैं। हालांकि, इस सवाल को सलमान ख़ान बड़े मस्त तरीके से टाल जाते हैं।
पिछले दिनों जब सुलतान की प्रेस कांफ्रेंस चल रही थी तो एक महिला पत्रकार ने फिल्म सुलतान का डायलॉग दोहराते हुए सवाल किया तो सलमान ख़ान बोले लो प्रेस खत्म करने वाला सवाल आ गया, चलो अब हम को निकलना होगा।
लुलिया वंतुर और सलमान ख़ान की गतिविधियां संकेत दे रही हैं कि सलमान ख़ान शादी करने के मूड में हैं। बाकी तो सुलतान की जाने, उसके मन की।