Superb! 24 season 2 की हुई मुंह दिखाई

0
201

मुंबई। अनिल कपूर के धारावाहिक ’24: सीजन 2′ का ट्रेलर यहां बुधवार को जारी किया गया। इस मौके पर अनिल के अलावा उनकी अभिनेत्री बेटी सोनम कपूर और सुपरस्टार आमिर खान मौजूद थे। धारावाहिक में अनिल एक बार फिर आतंकवाद रोधी दस्ते के एजेंट जय सिंह राठौड़ की भूमिका में दिखाई देंगे।

अनिल ने इस मौके पर कहा, “हमें कार्यक्रम का दूसरा संस्करण पेश करने में कुछ समय लगा। मैं फिल्मों में भी काम करता हूं, इसलिए मेरे लिए यह मुश्किल है। मुझे ‘दिल धड़कने दो’ और ‘वेलकम बैक’ भी पूरी करनी थी। साथ ही हमें काफी तैयारियां भी करनी थीं।”

अभिनेता ने कहा, “लेखन में समय लगता है। उम्मीद है कि अगली बार इतना समय नहीं लगेगा।” मशहूर अमेरिकी टीवी कार्यक्रम ’24’ के भारतीय संस्करण का पहला सीजन भारत में 2013 में प्रसारित हुआ था।

कार्यक्रम के तीसरे संस्करण के बारे में कलर्स चैनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राज नायक ने आईएएनएस से कहा, “हम पहले दूसरे संस्करण की प्रतिक्रिया देखना चाहते हैं।”

’24: सीजन 2′ कलर्स चैनल पर 17 जुलाई से प्रसारित होगा।

–ईएएनएस