Squid Game के दूसरे सीजन के लिए, नहीं करना होगा लंबा इंतजार

0
9027

कुछ वेब सीरीज या फिल्‍में इतनी उम्‍दा बन जाती हैं कि दर्शक उनके सीक्‍वल या अगले सीजन का बेसब्री इंतजार करते हैं। कोरियन वेब सीरीज ‘Squid Game’ भी कुछ ऐसी ही वेब सीरीज है, जिसका ओटीटी दीवानों को बेसब्री से इंतजार है। पर, ‘स्क्विड गेम’  के दर्शकों के लिए खुशख़बर है कि वेब सीरीज का दूसरा सीजन जल्‍द देखने को मिलेगा।

Squid Game
Squid Game

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से कोरियन वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ के दूसरे सीजन का ऐलान किया। नेटफ्लिक्स ने सोशल माइक्रो ब्‍लॉलिंग वेबसाइट ट्वीटर पर स्क्‍वि‍ड गेम का टीजर शेयर करते हुए लिखा ‘ रेड लाइट ग्रीन लाइट, स्क्विड गेम आधिकारिक तौर पर सीजन 2  के साथ वापस आ रहा है।’

इसके अलावा नेटफ्लिक्स ने दूसरे ट्वीट में डायरेक्टर Hwang Dong-hyuk का स्पेशल नोट शेयर किया। इस नोट में Hwang Dong-hyuk ने लिखा, ‘हम नए राउंड के साथ वापस आ रहे हैं। पिछले साल लोकप्रिय हुए स्क्विड गेम का पहला सीजन लाने में 12 वर्ष का समय लगा था। लेकिन,  इसे नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे पॉपुलर सीरीज बनने में केवल 12 दिन लगे थे। स्क्विड गेम का एक राइटर,  डायरेक्टर और प्रोड्यूसर होने के नाते मैं दुनियाभर के फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं। हमारे शो को देखने और पसंद करने के लिए सभी का शुक्रिया।’

ह्वांग डोंग-हुकू ने नोट में आगे लिखा ‘अब गि-हुन की वापसी होगी, द फ्रंट मैन की वापसी होगी,  सीजन 2 आ रहा है। द मैन इन सूट भी वापस आ सकता है। आपको यंग-ही के प्रेमी चेउल-सु से भी मिलवाया जाएगा। इस नए राउंड के लिए हमसे जुड़ें। ‘स्क्विड गेम’ का पहला सीजन नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे हिट वेब सीरीज में से एक है।’ 

गौरतलब है कि नौ एपिसोड्स की इस सीरीज को दर्शकों की ओर से इतना प्‍यार मिला कि इसके व्यूअरशिप घंटों की संख्‍या एक ही महीने में करोड़ों का आंकड़ा पार कर गई थी। दूसरे सीजन का प्रीमियर 2023 के अंत में या 2024 की शुरूआत में सामने आ सकता है। हालांकि, नेटफ्लिक्‍स ने स्क्विड गेम की स्‍ट्रीमिंग को लेकर कोई नियत तारीख नहीं घोषित की।