दिव्‍या की तीसरी फिल्‍म में नहीं होंगे सलमान

0
160

मुंबई। निर्देशक दिव्या खोसला कुमार का कहना है कि सुपरस्टार सलमान खान उनके पसंदीदा अभिनेता हैं। लेकिन उन्होंने साथ ही उनके साथ अपने तीसरी फिल्म की ख़बर से इनकार किया है।

‘यारियां’ और ‘सनम रे’ के बाद तीसरी फिल्म के बारे में पूछे जाने पर दिव्या ने कहा, “मैं फिलहाल अपनी अगली फिल्म की योजना बना रही हूं। जल्द ही आप इसकी घोषणा सुनेंगे।”

Divya-khosla-kumar
उन्होंने कई बार कहा है कि वह सलमान के साथ काम करना चाहती हैं, तो क्या उनकी तीसरी फिल्म उनके साथ होगी? इस सवाल पर उन्होंने कहा, “सलमान खान मेरे पसंदीदा अभिनेता हैं, लेकिन मेरी अगली फिल्म उनके साथ नहीं है।”

दिव्या ने संगीत वीडियोज से अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने सलमान के साथ एक गीत ‘हनी हनी’ भी शूट किया था। साथ ही जब वह अपनी पहली फिल्म निर्देशित करने की योजना बना रही थीं, तब वह फिल्म में सलमान को लेने की भी योजना बना रही थीं।

‘सनम रे’ के प्रचार के दौरान जब वह अभिनेता पुलकित सम्राट के साथ सलमान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में गई थीं, तब उन्होंने एक भावनात्मक दृश्य के लिए सलमान को निर्देशित किया था और उन्हें ‘हमने पी रखी है’ गीत पर नचाया भी था।

-आईएएनएस