मुंबई। ‘दुष्कर्म पीड़ित’ महिला की त्रासदी से अपनी थकान की तुलना करने के चलते जबरदस्त रूप से विवादों में घिरे सुपरस्टार सलमान खान के पिता पटकथा लेखक सलीम खान उनके बचाव में सामने आए हैं।
सलीम खान ने कहा है कि ‘दुष्कर्म पीड़िता’ जैसा महसूस करने की बात को लेकर सलमान ख़ान का कोई गलत इरादा नहीं था।
सलीम ने ट्विटर पर लिखा, “नि:संदेह सलमान ने जो कहा है और जो तुलना की है, वह गलत है। लेकिन, उनका इरादा गलत नहीं था। मैं उनके परिवार, उनके प्रशंसकों और उनके दोस्तों की ओर से माफी मांगता हूं।”
सलमान ख़ान से उनकी आगामी फिल्म ‘सुलतान’ की शूटिंग से संबंधित अनुभव पर बयान देने के लिए कहा गया था, जिस पर सलमान ख़ान कहा कि वह इसकी शूटिंग के बाद दुष्कर्म की शिकार महिला की तरह महसूस करते थे।
क्या हुआ, सलमान ख़ान ने ऐसा क्या कहा, जो पिता को मांगनी पड़ी माफी