मुम्बई। भले ही रील लाइफ में अभिनेता सलमान खान एकदम स्वस्थ नजर आते हों। लेकिन, रियल लाइफ में सालों से सलमान खान एक भयानक दर्द को सहन कर रहे हैं।
जी हां, फिल्म ट्यूबलाइट स्टार सलमान खान ने दुबई में आयोजित समारोह के दौरान अपनी इस बीमारी के बारे में खुलासा किया।
रेडियो गीत रिलीज समारोह के मौके पर सलमान खान ने कहा, ‘मैं लंबे समय से ट्राईजेमिनल न्यूराल्जिया (चेहरे की नसों में दर्द) नामक बीमारी से जूझ रहा हूं जो एक तरह का फेशियल डिसऑर्डर है। कई बार मुझे असहनीय दर्द से गुजरना पड़ा, लेकिन मैं टूटा नहीं। अंत में मैंने फैसला किया कि मैं अब अपने अभिनय को और गंभीरता से लूंगा।’
हिंदुस्तान टाइम्स की 25 अगस्त 2015 की रिपोर्ट अनुसार रामजन के महीने शराब से तौबा करने वाले सलमान खान इस रोग के लिए शराब को जिम्मेदार नहीं मानते हैं। सलमान खान इस दर्द को 2008 से सहन करते आ रहे थे और जुलाई 2015 में सलमान खान ने इस दर्द से निजात पाने के लिए एंजियोग्राफी भी करवाई थी क्योंकि यह दर्द सहन शक्ति से बाहर हो रहा था।
बता दें कि इस बीमारी ग्रस्त व्यक्ति के चेहरे के हिस्सों में बस छू लेने भर से चाकू भोंपने जैसा असहनीय दर्द होता है और कई बार दर्द निवारक गोलियां भी दर्द को कम नहीं कर पाती हैं।