सलमान खान के बैनर को खूबसूरत चेहरे की तलाश, यहां से मारो आॅडिशन एंट्री!

0
343

मुम्बई। जैसा कि हम जानते हैं कि टाइगर जिंदा है अभिनेता सलमान खान अभिनय के साथ सा​थ फिल्म निर्माण में भी कदम रख चुके हैं।

अभिनेता सलमान खान की फिल्म निर्माण कंपनी एसकेएफ की अगली फिल्म लवरात्रि में आयुष शर्मा लीड भूमिका निभाएंगे, जो सलमान खान की बहन अर्पिता के पति हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सलमान खान आयुष शर्मा के साथ किसी नये चेहरे को कास्ट करने की सोच रहे हैं। इस काम को अंजाम देने के लिए सलमान खान की टीम ने काम शुरू कर दिया है।

सलमान खान की आधिकारिक ऐप BeingInTouch पर आॅडिशन्स टैब जोड़ा गया है, जो नयी प्रतिभाओं को सलमान खान के बैनर तले काम करने का मौका प्रदान करेगा।

फिलहाल, BeingInTouch के मुताबिक सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस को 20 से 24 साल तक की नवोदित अभिनेत्री की जरूरत है।

आॅडिशन के लिए सलमान खान की आधिकारिक ऐप BeingInTouch पर आॅडिशन्स टैब में जाकर जानकारी सुपुर्द करनी होगी।