मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने बुधवार को रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले हर भारतीय एथलीट को 1 लाख 1 हजार रुपए का चेक देने का ऐलान किया है।
भारतीय खेल के सद्भावना राजदूत सलमान ने ट्विटर पर लिखा, “हमारे ओलंपिक एथलीटों की प्रशंसा के लिए मैं उन्हें 101,000 रुपये का चेक दूंगा।”
‘दबंग’ स्टार ने यह भी साझा किया है कि भारतीय सरकार के खेल के लिए काफी सहायक है। सलमान को इससे पहले यशराज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित फिल्म ‘सुल्तान’ में देखा गया था।
वाईआरएफ ने इस महीने की शुरुआत में यह घोषणा की थी कि रियो में गोल्ड जीतने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देंगे।
गौरतलब है कि साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक 2016 के महिला फ्रीस्टाइल 58 किलो मुकाबले में ब्राउंज जीत लिया है और बैडमिंटन महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु ने ब्राउंज की दावेदारी पक्की कर ली है, हालांकि, उनकी नजर गोल्ड पर टिकी हुई है।
-आईएएनएस