‘सुलतान’ के साथ ईद के मौके पर धूम मचाने आ रहे सलमान ख़ान एक बार फिर से प्रेम के किरदार में नजर आ सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ‘प्रेम रतन धन पायो’ की अपार सफलता के बाद सलमान ख़ान एक बार फिर से राजश्री बैनर्स के साथ काम करने को तैयार हैं।
सलमान ख़ान के साथ ‘मैंने प्यार किया’ ‘हम आपके हैं कौन’ ‘हम साथ साथ हैं’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्में बना चुके सूरज बड़जात्या पिछले दिनों सलमान ख़ान से मिलने आए थे।
अनुमान लगाया जा रहा है कि सलमान ख़ान एवं सूरज बड़जात्या ने भावी प्रोजेक्ट को लेकर एक दूसरे से बातचीत की। हालांकि, इसकी कोई औपचारिक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि सलमान खान और सोनम कपूर अभिनीत फिल्म ‘प्रेम रत्न धन पायो’ ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।












