चेन्नई। ‘बाजीराव मस्तानी’ की अपार सफलता के बाद संजय लीला भंसाली काफी सक्रिय हो चुके हैं। इतना ही नहीं, संजय लीला भंसाली ने सलमान ख़ान के साथ भी मुलाकात की थी। मगर किसी प्रोजेक्ट को लेकर दोनों के बीच बात हुई, अभी तक सामने नहीं आई।
मगर ख़बर है कि हिंदी सिने जगत को ‘ब्लैक’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ व ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी फिल्में दे चुके फिल्मकार संजय लीला भंसाली अब तेलुगू की सुपर डुपर हिट फिल्म ‘मनम’ का हिंदी रीमेक बनाने में दिलचस्पी ले रहे हैं।
‘मनम’ के निर्देशक विक्रम कुमार ने आईएएनएस को हाल में बताया, “मैं जब हाल में मुंबई में शूटिंग कर रहा था, तो फिल्म के हिंदी रीमेक के संबंध में उनसे मुलाकात की थी। हालांकि हम फिलहाल किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं, लेकिन उनकी अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत फिल्म का रीमेक बनाने में दिलचस्पी है।”
तेलुगू फिल्म ‘मनम’ में दक्षिण भारत के दिग्गज दिवंगत अभिनेता अक्कीनेनी नागेश्वर राव, उनके बेटे नागार्जुन और उनके पौते नागा चैतन्य और अखिल हैं। इस फिल्म में अक्कीनेनी कुनबे की तीन पीढ़ियों के सितारों ने काम किया है।
‘मनन’ को दर्शकों व समीक्षकों दोनों से जबरदस्त सराहना मिली थी, जो पुनर्जन्म की कहानी है।
यदि संजय लीला भंसाली इस प्रोजेक्ट पर आगे बढ़ने की सोच रहे हैं तो फिल्मी कैफे टीम की निजी राय है कि इस फिल्म में देओल परिवार को शामिल करना सबसे बेहतर विचार रहेगा।