मनोज बाजपेयी ने अनोखे तरीके से किया प्रचार

0
280

मुंबई। अपनी आगामी फिल्म ‘ट्रैफिक’ की रिलीज से पहले अभिनेता मनोज बाजपेयी बुधवार को एक दिन के लिए ट्रैफिक हवलदार बने।

मुंबई के ट्रैफिक से जूझते हुए एक जिंदगी को बचाने की जद्दोजहद की सच्ची घटना को दर्शाती इस फिल्म में भी मनोज को ट्रैफिक हवलदार के किरदार में देखा जाएगा।

Manoj bajpayee 001

मनोज की फिल्म छह मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन बुधवार को वह मुंबई के जुहू इलाके में ट्रैफिक सिग्नल पर हवलदार की वेशभूषा में अपनी ड्यूटी निभाते नजर आए। अभिनेता को इस किरदार में देखकर लोग काफी हैरान थे।

अपने साथी ट्रैफिक हवलदारों के साथ मनोज ने अच्छा समय बिताया। इस किरदार के लिए तैयारी के दौरान अभिनेता ने ट्रैफिक हवलदार के काम काज के तरीके को बेहतर तरीके से सीखा।

सिनेमाघरों में छह मई को रिलीज होने वाली इस फिल्म में मनोज के अलावा जिमी शेरगिल, दिव्या दत्ता और सचिन खेड़ेकर हैं।

-आईएएनएस