बोल्‍ड किरदार में नजर आएंगी सना ख़ान

0
329

मुंबई। बिग बॉस के छठे संस्‍करण में नजर आ चुकी सना ख़ान अब इरोटिक थ्रिलर फिल्म में काम करने जा रही हैं।

सूत्रों के अनुसार, सना की अगली फिल्म एक इरॉटिक-थ्रिलर होगी, जिसका टाइटल है ‘वजह तुम हो’। इस फिल्म को विशाल पंड्या निर्देशित करेंगे।

फिल्म ‘वजह तुम हो’ में शरमन जोशी और गुरमीत चौधरी के अलावा दो अन्‍य मुख्‍य कलाकारों को लिया जाएगा। इस फिल्‍म में सना ख़ान के अपोजिट चार हीरो होंगे। गौरतलब है कि विशाल पांडया इससे पहले जरीन ख़ान को लेकर इरोटिक थ्रिलर ‘हेट स्टोरी 3’ बना चुके हैं।

sana khan 001
सूत्रों के अनुसार, पहली मुलाकात के बाद ही विशाल पंड्या ने सना ख़ान को ‘वजह तुम हो’ के लिए चुन लिया था, क्योंकि उनको सना मुख्‍य रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट लगीं।

इस फिल्म में सना ख़ान अधिवक्‍ता का किरदार निभाएंगी। बोल्ड दिखने के लिए सना ख़ान ने तैयारी भी शुरू कर दी है। सना ख़ान ने सलमान ख़ान के साथ फिल्म ‘जय हो’ में काम किया था।