पनामा पेपर्स में अजय देवगन का नाम !

0
233

मुम्‍बई। ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन और अमिताभ बच्‍चन के बाद अब पनामा पेपर्स लीक में अभिनेता अजय देवगन का भी नाम सामने आया है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अजय देवगन ने 2013 में मेरिलबोन एंटरटेनमेंट लिमिटेड नामक कंपनी के लगभग 1000 शेयर खरीदे थे। हालांकि, माना जा रहा है कि अजय देवगन ने ऐसा विदेशों में हिंदी फिल्‍मों के अधिकार खरीदने के लिए ऐसा किया गया।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेरिलबोन एंटरटेनमेंट लिमिटेड के असली शेयर होल्‍डर हसन एन सयानी थे, जिन्‍होंने 31 अक्‍टूबर 2013 को 1000 शेयर जारी किए। इसी दिन अजय देवगन ने सारे शेयर खरीद लिए।

ajay-devgan
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने अंग्रेजी समाचार पत्र इंडियन एक्‍सप्रेस को बताया,’यह कंपनी आरबीआई के निर्देशों के अनुसार बनाई गई। मेरे परिवार ने कानून द्वारा चाही गई जानकारी टैक्‍स रिटर्न में उजागर की है।’

अजय देवगन के सीए अनिल सेखरी ने पूछे गए सवालों पर कहा, ‘अजय के पास मैसर्स नयासा युग एंटरटेनमेंट के 1000 शेयर हैं। नयासा युग एंटरटेनमेंट में अजय देवगन और काजोल देवगन पार्टनर हैं।’