मुंबई। अभिनेता शाकिब सलीम अपनी अभिनेत्री बहन हुमा कुरैशी के साथ हॉलीवुड फिल्म ‘ओक्युलस’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। 2013 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘ओक्युलस’ एक भाई-बहन की कहानी है।
गौरतलब है कि इसमें शाकिब और हुमा क्रमश: ब्रेंटन थवेट्स और कैरेन गिलान द्वारा निभाई जा चुकी भूमिकाएं निभाएंगे। इस संबंध में शाकिब का कहना है कि बहन हुमा के साथ काम करना उत्साहवर्धक लेकिन साथ ही खीझ पैदा करने वाला भी है।
शाकिब ने कहा, “यह उत्साहित करने वाला है। इससे कुछ ऐसी भावना आती है कि ‘वाह! मैं अपनी बहन के साथ अभिनय कर रहा हूं।’ आप साथ रहते हैं, साथ खाते हैं और अब साथ काम कर रहे हैं, तो यह एक तरह से खीझ पैदा करने वाला होता है। लेकिन एक बार काम शुरू होने और कलाकार के रूप में जुट जाने के बाद यह सब अच्छा लगता है। यह उत्साहित करना वाला हो जाता है।”
उन्होंने बताया कि रीमेक के नाम की घोषणा इस माह के आखिर में की जाएगी। (आईएएनएस)